पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर मामला क्लीयर, जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला क्लीयर हो चुका है कि किस सीट से इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.
Lok Sabha Elections Nomination Process: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद फॉर्मों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. ऐसे में हर सीट पर मामला क्लीयर हो गया है कि इस बार किस सीट पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
6 सीटों पर 107 प्रत्याशी मैदान में
पहले चरण में मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 6 सीटों पर इस बार बीजेपी-कांग्रेस को मिलाकर कुल 107 प्रत्याशी मैदान में होंगे, जबकि 6 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.
किस सीट पर कितने प्रत्याशी
सीधी में 20
शहडोल में 10
जबलपुर में 21
मंडला में 16
बालाघाट में 17
छिन्दवाड़ा में 23 नामांकन मान्य हुए हैं.
30 मार्च है नामांकन वापसी की तारीख
बता दें कि पहले चरण के लिए 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के साथ कुल 113 प्रत्याशियों के फॉर्म जमा हुए थे. जिनमें से 6 फॉर्म मान्य नहीं किए गए. जबकि कुल 107 फॉर्म मान्य कर लिए गए हैं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च यानि कल तक ही है. अगर कल तक किसी भी प्रत्याशी की तरफ से नाम वापस नहीं लिया गया तो पहले चरण में कुल 107 सीटों पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
6 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी
सीट | बीजेपी | कांग्रेस |
सीधी | डॉ. राजेश मिश्रा | कमलेश्वर पटेल |
शहडोल | हिमाद्री सिंह | फुंदेलाल मार्को |
जबलपुर | आशीष दुबे | दिनेश यादव |
छिंदवाड़ा | विवेक बंटी साहू | नकुलनाथ |
मंडला | फग्गन सिंह कुलस्ते | ओमकार सिंह मरकाम |
बालाघाट | डॉ. भारती पारधी | सम्राट सारस्वत |
2019 में 6 में 5 सीटें जीती थी भाजपा
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 5 पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने एकमात्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार बीजेपी छिंदवाड़ा में भी पूरा जोर लगाती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस भी अपना गढ़ बचाने के साथ-साथ बाकि की बची सभी सीटों पर दम दिखा रही है.
भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः प्रचार के साथ जातिगत समीकरण भी साध रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस प्रत्याशी के पिता की तारीफ