Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण की वोटिंग के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब प्रचार में और जोर आने वाला है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसी के साथ मध्य प्रदेश में सियासी पारा भी हाई है. कांग्रेस ने बीजेपी के स्टारों को नकार दिया है. वहीं बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के प्रचारक खुद जीत जाए तो बड़ी बात है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूची पर सियासत
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर गरमाई सियासत में स्टार प्रचारकों की सूची पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साध कहा कि भाजपा के स्टार कोई चुनौती नही हैं. बीजेपी के कई स्टार प्रचारक खुद चुनाव नहीं जीत पाएंगी. वहीं भाजपा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से अस्वस्थ कांग्रेस अपनी चिंता करें.


स्टार प्रचारकों की सूची  निशाना
बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि भाजपा के स्टार कोई चुनौती नहीं है. कई स्टार प्रचारक खुद भी नहीं जीत पाएंगे और जिम्मेदारी है दूसरे को चुनाव जीतने की. नरोत्तम मिश्रा, फग्गन सिंह कुलस्ते, उत्तर प्रदेश के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपना चुनाव नहीं जीत पाए वो किसी और को क्या जिताएंगे.


बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी और रणनीति के साथ लड़ाई लड़ती है. संगठन स्तर पर फैसले लिए जाते हैं. जनता के बीच हमारे स्टार प्रचारक संवाद करेंगे. हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से अस्वस्थ हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 29 की 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल करेगा. कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप में लगी रहती है इसी कारण जनता उसे स्वीकार नहीं करती है.


 


स्टार प्रचाकर
नरेंद्र मोदी मल्लिकार्जुन खड़गे
जगत प्रकाश नडडा सोनिया गांधी
राजनाथ सिंह राहुल गांधी
अमित शाह केसी वेणुगोपाल
नितिन गड़करी जीतेन्द्र सिंह
शिव प्रकाश कमल नाथ
डॉ.मोहन यादव दिग्विजय सिंह
वीडी शर्मा प्रियंका गांधी
महेंद्र सिंह जीतू पटवारी
सतीश उपाध्याय उमंग सिंघार
सत्यनारायण जटिया अशोक गेहलोत
जगदीश देवड़ा भूपेश बघेल
राजेंद्र शुक्ला सचिन पायलट
शिवराज सिंह चौहान कांति लाल भूरिया
भूपेंद्र पटेल अरुण यादव
ज्योदिरादित्य सिन्धिया अजय सिंह
वीरेंद्र कुमार खटीक डॉ.गोविंद सिंह
फग्गन सिंह कुलस्ते संजय कपूर
स्मृति ईरानी विवेक थंखा
योगी आदित्यानाथ अशोक सिंह
भजनलाल शर्मा सीपी मित्तल
देवेंद्र फडणवीस एनपी प्रजापति
केशव प्रसाद मौर्य सज्जन सिंह वर्मा
हिमंत बिस्वा सरमा लाखन घनघोरिया
विष्णु देव साय तरूण भनोट
हितानंद शर्मा जयवर्धन सिंह
प्रहलाद पटेल हेमन्त कटारे
कैलाश विजयवर्गीय राजेंद्र कुमार सिंह
जयभान सिंह पवैया रामनिवास रावत
राकेश सिंह आरिफ मसूद
लाल सिंह आर्य मीनाक्षी नटराजन
नारायण कुशवाहा हिना काँवरे
तुलसी सिलावट बाला बच्चन
निर्मला भूरिया सुखदेव पांसे
एदल सिंह कंसाना रजनीश सिंह
गोपाल भार्गव विक्रांत भूरिया
नरोत्तम मिश्रा विभा पटेल
सुरेश पचौरी साधना भारती
कविता पाटीदार कुणाल चौधरी
गौरीशंकर बिसेन आशुतोष चौकसी