Raipur Lok Sabha Election Result 2024 Live: रायपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यह छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बहुत मजबूत गढ़ माना जाता है. बीजेपी पिछले कई चुनावों से यहां लगातार जीत रही है. इस बार पार्टी ने यहां साय सरकार में मंत्री और सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल को उतारा था, जिन्होंने बड़ी जीत हासिल की है.  वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को टिकट दिया था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रवाल की बड़ी जीत 


बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से 5 लाख 58 हजार 005 वोटों से जीत हासिल की है. बृजमोहन अग्रवाल को कुल 1 लाख 24 हजार 065 वोट मिले हैं. बृजमोहन अग्रवाल फिलहाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं, ऐसे में अगर वह सांसद रहते हैं तो उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा है. 


2019 का रिजल्ट 


रायपुर लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराया था. सुनील कुमार सोनी को 8,37,902 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 489,664 वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बैस ने जीत हासिल की थी. 2014 में बैस ने कांग्रेस के सत्य नारायण शर्मा को हराया था. इस चुनाव में रमेश बैस को 654922 वोट मिले. जबकि सत्य नारायण शर्मा को 483276 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी रमेश बैस 171646 वोटों से चुनाव जीते थे.


9 विधानसभा सीटें आती हैं 


छत्तीसगढ़ रायपुर लोकसभा सीट की बात करें तो इसकी स्थापना 1952 में हुई थी. इसमें दो जिलों- रायपुर और बलौदा बाजार की विधानसभा सीटें शामिल हैं. रायपुर लोकसभा सीट पर 9 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें बलौदा बाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर शहर ग्रामीण, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं.