इधर नामांकन, उधर कांग्रेस में सेंधमारी! सीधी में CM मोहन का सियासी शंखनाद
Sidhi LokSabha Seat: सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के साथ ही लोकसभा चुनाव का सियासी रण शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव ने बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने के साथ ही कांग्रेस में भी सेंधमारी कर दी.
MP Loksabha Chunav: मध्य प्रदेश में सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के साथ ही चुनाव का सियासी आगाज हो गया है. सीएम मोहन यादव ने सीधी पहुंचकर एक तरफ भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल करवाया तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता को बीजेपी में शामिल भी करवाकर विपक्षी पार्टी को झटका दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
प्रदेश का पहला नामांकन
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए 20 मार्च से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में नामांकन की शुरुआत सीधी लोकसभा सीट से हुई है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस इस सीट पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को टिकट दिया है, ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी भी जल्द ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
बीजेपी की कांग्रेस में सेंधमारी
एक तरफ बीजेपी के नेताओं ने अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाया तो दूसरी तरफ कांग्रेस में सेंधमारी भी कर दी. सीधी जिले में कांग्रेस के बड़े नेता और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर कांग्रेस की नीतियों का विरोध करने वाले नेता लालचंद्र गुप्ता आज हमारे साथ आए हैं, इससे कांग्रेस की हालत को समझा जा सकता है. उनका बीजेपी में स्वागत है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा 'सीधी में भाजपा प्रत्याशी प्रदेश का पहला नामांकन भरने वाले प्रत्याशी बने हैं. यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच का है, एक तरफ भला करने वाले लोग तो दूसरी तरफ लूटने वाले लोग है. एक तरफ अच्छाई बांटने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ सच्चाई छुपाने वाले लोग हैं. इसलिए यह चुनाव उनके बीच का है, फैसला आपके हाथ में है एक तरफ वह सारे लोग हैं जो भारत की अच्छाइयों को नकारते हैं, जो हमारे संस्कृति को ना करते हैं, जो भाई को भाई से लड़ाते हैं, जिनके लिए कुर्सी ही सब कुछ है, लेकिन दुनिया वालों के लूटने से पेट नहीं भरा तो उनके बाद वाले भी अब लूटने में लगे हुए.'
दूसरी तरफ बीजेपी है, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार कार्य कर रही है. जिनके रोम रोम में भारत की जय जयकार निकलती हो पूरे देश का भला करना चाहते हो पूरे देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हो ऐसे प्रधानमंत्री के लिए यह चुनाव होने जा रहा है.'
तीसरी बार पार्टी को जिताना है
सीएम मोहन ने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दो बार सरकार बनाने के बाद अब तीसरी बार उनके कदम आगे बढ़ रहे हैं, यह वह नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा में रहते हैं, उनके सामने बोलते हैं, अब हमारा नारा कांग्रेस वाले बोल रहे हैं, अबकी बार 400 पार हम नहीं बोल रहे हैं, उनके ही नेता बोल रहे हैं, जब उनको पता है तो हमको तो पता ही है. हमको तो सब पहले ही मालूम है.'
सीधी से अजय मिश्रा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः कौन हैं राव यादवेंद्र सिंह, जिन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गुना में चुनाव लड़ा सकती है कांग्रेस