Lok Sabha Chunav 2024: आगामी 2024 चुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो गई. जिसमें एमपी की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इन लोकसभा सीटों में जबलपुर लोकसभा सीट भी शामिल है. भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर लोकसभा सीट से आशीष दुबे को उम्मीदवार बनाया है,तो आइए जानते हैं कौन हैं आशीष दुबे? जिन पर बीजेपी ने भरोसा जताया है और उन्हें संस्कारधानी से टिकट दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lok Sabha Elections 2024:BJP की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर ये बोले CM मोहन


आपको बता दें कि राकेश सिंह पिछले चार बार से इस सीट पर चुनाव जीत रहे हैं. 2003 में राकेश सिंह पहली बार जबलपुर से जीते थे. उन्होंने लगातार 4 बार सांसद का चुनाव जीता. अब उनकी जगह आशीष दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है क्योंकि राकेश सिंह अब विधायक हैं और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं. इसलिए बीजेपी ने नए उम्मीदवार आशीष दुबे को टिकट दिया है.


कौन हैं आशीष दुबे?
आशीष दुबे की बात करें तो वह 1990 से बीजेपी में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में काम किया. आशीष दुबे बीकॉम-एलएलबी तक शिक्षित है. जबलपुर से बनाये गये भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने प्रदेश मंत्री तक का सफर तय किया है. वे युवा मोर्चा के जिला मंत्री एवं जिला अध्यक्ष. साथ ही बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. 2021 में उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया गया था.


अजय विश्नोई ने पार्टी विरोधी बताया
हालांकि, जैसे ही दुबे की लोकसभा उम्मीदवारी की घोषणा हुई, पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठने लगे. पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण दुबे को पार्टी विरोधी करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, 'भाजपा ने आशीष दुबे जी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के निर्णय का स्वागत है. हमे भूलना होगा कि हमारे चुनाव में आशीष जी ने पार्टी के विरोध में काम किया था. भाजपा को जिताना ही हमारा लक्ष्य होगा. मैं चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती हूं. आज मेरा एक ऑपरेशन हुआ है. जल्दी ही स्वस्थ हो कर चुनाव मैदान में आऊंगा.'