केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस के लोग उल्टी-सीधी बात करें तो कूट दो!
सम्मेलन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सभी लोग उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाइए.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विवादित बयान दे डाला. सम्मेलन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सभी लोग उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाइए. अगर कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता उल्टी-सीधी बात करे तो उस पर टूट पड़िए और ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम करिए.
सिंधिया पर टिप्पणी करने वाले कंप्यूटर बाबा को BJP ने बताया कलंक
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. प्रदेश की सभी 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे पर जुबानी हमले से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
Watch Live TV-