भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद लगातार चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. एक ओर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा की जा रही गठबंधन की कोशिशों को झटका लगा है. वहीं, बीजेपी पर फिर से सत्ता में आने का बड़ा दबाव है. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 'सत्ता का सेमीफाइनल' माना जा रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 नवंबर को होगा मध्य प्रदेश में मतदान
मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. मध्‍य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन कराया जा सकेगा. साथ ही 11 दिसंबर को सभी राज्‍यों में मतगणना होगी. आइए, मध्य प्रदेश में 2003 से अब तक के हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम को जानते हैं. साथ ही वोट प्रतिशत से लेकर विधानसभा सीटों पर जीत के सभी आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर......    


मध्य प्रदेश चुनाव 2003 का परिणाम
साल 2003 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया था. बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और प्रदेश में सरकार बनाई.


 


पार्टी जीती हुई सीटों की संख्या कुल प्राप्त मत मत प्रतिशत
बीजेपी 173 10836807 42.50%
कांग्रेस 38 8059414 31.61%
समाजवादी पार्टी 7 946891 3.71%
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) 3 517270 2.03%
बीएसपी 2 1852528 7.26%
एनसीपी    1 324780 1.27%
जेडीयू    1 140691 0.55%
राष्ट्रीय समानता दल (आरएसएमडी) 2 335058 1.31%
सीपीएम 1 62006 0.24%
निर्दलीय 2 1964442 7.70%


2003 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता संख्या 3,79,36,518 थी. इसमें से 1,97,97,038 पुरुष और 1,81,39,480 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,42,41,844 पुरुषों और 1,12,71,686 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 67.25% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 71.94 फीसदी और महिला आबादी में से 62.14 फीसदी ने मतदान किया था. 


 


मध्य प्रदेश चुनाव 2008 का परिणाम  
2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 143 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 3,62,66,969 थी. इसमें से 1,91,36,733 पुरुष और 1,71,30,236 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,38,36,701 पुरुषों और 1,12,90,419 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत कुल 69.28% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 72.30 फीसदी और महिला आबादी में से 65.91 फीसदी ने मतदान किया था.


 


पार्टी जीती हुई सीटों की संख्या कुल प्राप्त मत मत प्रतिशत
बीजेपी    143 9493641 37.64%
कांग्रेस 71 8170318 32.39%
बीएसपी   7 2262119 8.97%
भारतीय जन शक्ति (बीजेएसएच) 5 1189151 4.71%
समाजवादी पार्टी 1 501324 1.99%
निर्दलीय 3 2076453 8.23%

 


मध्य प्रदेश चुनाव 2013 का परिणाम 
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता संख्या 4,66,36,788 थी. इसमें से 2,45,71,298 पुरुष और 2,20,64,402 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,81,47,550 पुरुषों और 1,54,65,338 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 72.07% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 73.86 फीसदी और महिला आबादी में से 70.09 फीसदी ने मतदान किया था.  


 


पार्टी जीती हुई सीटों की संख्या कुल प्राप्त मत मत प्रतिशत
बीजेपी 165 15191335 44.88%
कांग्रेस   58 12315253 36.38%
बीएसपी   4 2128333 6.29%
निर्दलीय   3 1820251 5.38%