लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल उत्तर प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता लालजी टंडन का आज निधन हो गया. लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी उनके बेटे अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी. लाल जी टंडन पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और अपने गृहनगर लखनऊ के मेदांत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अंतिम समय में उनकी किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी गड़बड़ हो गया था. लाल जी टंडन ने 85 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आपको बता दें कि लाल जी टंडन को 11 जून को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल रात से ही उनकी हालात नाजुक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया गया था. उनके मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उनकी किडनी और लिवर ने काम करना बंद कर दिया था. मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल का निधन हो गया है. 



 


Watch Live TV-