भोपाल: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के जबलपुर केंद्र ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा, दमोह, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, शिवपुरी, गुना और शाजापुर जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक राजधानी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, टीकमगढ़ जिलों में भी अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.


मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 157 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3614 पहुंची, अब तक 215 मौतें


आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बीते शनिवार को भी देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश का अनुमान जताया था, जो सही साबित हुआ. रविवार को उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई.