MP Board Exam 2021: दो बार आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें पूरी डिटेल्स
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से पहली बार की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होगी. बोर्ड की तरफ से ये फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की तरफ से इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी. यह फैसला बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में लिया गया. ऐसे में छात्र अपनी मर्जी के मुताबिक दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हालांकि दूसरी बार आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें अलग से आवेदन करना होगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से पहली बार की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होगी. बोर्ड की तरफ से ये फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. बोर्ड का कहना है कि परीक्षाएं दो बार आयोजित होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आसानी से किया जा सकेगा.
18 लाख छात्रों ने किया है आवेदन
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए इस बार 18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें 10वीं के लगभग 10.50 और 12वीं के करीब 7.50 लाख स्टूडेंट्स हैं.
फेल स्टूडेंट्स दे सकेंगे दोबारा परीक्षा
इस बार एमपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी. वहीं, पहली बार की परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स तीन माह बाद दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. साथ ही मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री भी नहीं लिखा जाएगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने के लिए अगले साल का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी पहले ही प्रयास में बनीं IAS, बताया सफलता का राज
सभी पेपर में पूछे जाएंगे इतने अंक के प्रश्न
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम पैटर्न की डिटेल्स बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV-