डिंडौरी में PM उज्जवला गैस योजना हितग्राहियों से कोटेदार ने की ठगी, चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हुए लोग
इससे हितग्राही चूल्हे पर खाना बनाने पर मजबूर हैं. हितग्राहियों ने इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की, लेकिन कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के जुनवानी गांव में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना (PMUY) के नाम पर ठगी करने का मामला सामने है. गांव के 21 हितग्राहियों का आरोप है कि कोटेदार लखनदास 21 सिलेंडर व चूल्हा मांगकर ले गया था और एक साल गुजर जाने के बाद भी कोटेदार ने उन्हें सिलेंडर वापस नहीं किया. इससे हितग्राही चूल्हे पर खाना बनाने पर मजबूर हैं. हितग्राहियों ने इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की, लेकिन कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इंदौर में 17 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन, कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए संकेत
डिंडौरी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उन्हें जुनवानी गांव से 21 लोगों ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना (PM UJJWALA YOJANA) के नाम पर ठगी की शिकायत की है. इसकी जांच हम जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का सिलेंडर गांव का कोटेदार गैस भराने के नाम पर ले गया था, लेकिन अभी तक वापस नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़: इन 4 ट्रेनों से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर आ सकेंगे वापस, भूपेश सरकार ने किया कन्फर्म
हितग्राही सुननिया बाई और जगत सिंह ने बताया कि गांव का कोटेदार उन लोगों से गैस भराने के नाम पर सिलेंडर लेकर गया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें सिलेंडर वापस नहीं कर रहा है. वे लोग जब कोटेदार से सिलेंडर वापस मांगते हैं तो वह इधर-उधर की बातें बनाने लगता है. सिलेंडर न होने से वे लोग चूल्हे पर खाना बनाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.