शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 7 बजे एक ट्रेक्टर ट्रॉली करीब 50 सवारियों को बिठाकर शिवपुरी जा रही थी. तभी अमोला के करीब अचानक पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमोला थाना के आरक्षक ने बताया कि पचास श्रद्धालु ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर शिवपुरी आ रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई. अमोला के पास ट्रक ने ट्रेक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई. 


दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दुर्घटना में 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आरक्षक ने बताया कि घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.