भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने बजट से पहले खुले बाजार से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है. सरकार ने ये कर्ज राज्य में वित्तीय संसाधन विकसित करने और प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट पर काम करने के नाम पर लिया है. कमलनाथ सरकार जाने के बाद शिवराज सरकार 3 महीनों में खुले बाजार से 4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के वित्त विभाग के अफसरों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रही सरकार ने 4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है. सरकार ने यह कर्ज राज्य में रुकी हुई योजनाओं को फिर से गति देने के लिए लिया है.


ग्वालियर: मेडिकल कॉलेज ने की लापरवाही की हद, कोरोना के तमाम मरीजों का पिता है एक ही शख्स


वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार सरकार ने यह कर्ज 15 वर्षों के लिए लिया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने भी अपने कार्यकाल के लिए हजारों करोड़ रुपए का लोन खुले बाजार से लिया था.


Watch Live TV-