MP: किसान आंदोलन के चौथे दिन सड़कों पर फेंकी सब्जियां और दूध
देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में `गांव बंद` आंदोलन चौथे दिन भी शांतिपूर्वक जारी है.
नई दिल्ली/भोपाल: देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में 'गांव बंद' आंदोलन चौथे दिन भी शांतिपूर्वक जारी है. कई इलाकों में दूध और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित है. बैतूल में गुस्साए किसानों ने दूध और सब्जियां सड़कों पर फेंकी. पुलिस ने कई लोगों पर मामले दर्ज किए हैं. मंदसौर में बीते वर्ष छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गई थी और एक की पुलिस पिटाई में मौत हुई थी. इस घटना के एक साल पूरे होने पर किसानों ने 10 दिवसीय गांव बंद आंदोलन का आयोजन किया है. इस आंदोलन में किसान गांव से सामान न तो शहर ले जा रहे हैं और न ही शहर से सामान खरीदकर गांव ला रहे हैं.
किसान आंदोलन का असर बैतूल जिले के आठनेर तहसील मुख्यालय में देखने को मिला. आठनेर नगर से मुलताई जाने वाले मार्ग पर बसे ग्राम खापा, एनखेड़ा और पुसली के किसानों ने सोमवार को सड़क पर सब्जियां फेंककर और दूध बहाकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान आठनेर मुलताई हाईवे पर दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. आठनेर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि किसानों द्वारा दूध-सब्जियों को मार्ग पर फेंककर प्रदर्शन किया जा रहा है. तब वे मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. किसानों ने ग्राम खापा, एनखेड़ा और पुसली के बीच मार्ग पर दूध, पत्ता-फूल गोभी, टमाटर और अन्य सब्जी के साथ एकत्रित कर लाई और सड़क पर फेंककर विरोध प्रदर्शन किया, दूध भी बहाया.
आठनेर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि एसडीओ,पी पी.एस. ठाकुर के नेतृत्व में छह लोगों- दीपक चौरे, ललित पांडे, नंदकुमार ठाकरे, दिनेश चंद ठाकरे, गुलाब र्ने, शिशुपाल खाकरे के खिलाफ शांति भंग करने के मामले दर्ज किए गए. आम किसान यूनियन के प्रमुख केदार सिरोही ने आईएएनएस को बताया कि किसानों को इस आंदोलन का पूरा समर्थन मिल रहा है. बड़ी संख्या में किसान अपने गांव से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सरकार किसी तरह पुलिस के जरिए दवाब बनाकर दूध और सब्जियां गांव से शहरों तक पहुंचाने की कोशिश में लगी है. उसके बाद भी किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
किसानों के आंदोलन के चौथे दिन सब्जी के दामों में इजाफा दर्ज किया गया है. कई स्थानों पर सब्जियों के दाम डेढ़ से दोगुने तक हो गए हैं, क्योंकि गांव से सब्जियां मंडी तक पहुंच नहीं रही हैं. मंदसौर सहित आसपास के जिलों में प्रशासन विशेष सख्ती बरत रहा है. सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. गांव से आने-जाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. हर चौराहे और प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल तैनात है और गश्त भी की जा रही है.
(इनपुट आईएएनएस से)