मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले में वन्यजीव प्रेमियों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीवों को देखने पूरे संसार से लोग यहां इकट्ठे होते हैं लेकिन अब कान्हा में वन्य जीवन की खूबसूरती नेत्रहीनों के लिए भी होगी। 


जी हां अब नेत्रहीन इस राष्ट्रीय उद्यान में वाइल्ड लाइफ़ को भले ही देख नहीं सकेंगे, लेकिन उसे महसूस ज़रूर कर सकेंगे। 


और इस नए प्रयोग में सबसे पहले शामिल हुए हैं जबलपुर की अनन्या मानव सेवा समिति की 30 नेत्रहीन छात्राएं। 


दरअसल इन नेत्रहीन छात्राओं ने कान्हा पार्क मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट की थी कि सामान्य पर्यटकों की तरह उन्हें कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की खूबसूरती महसूस करने का मौका दिया जाए। 


उनकी अपील को पार्क प्रबंधन ने स्वीकार किया और फिर पार्क प्रबंधन ने उन्हें पार्क का भ्रमण कराया जिसके बाद इन बच्चों ने वन्य जीवन को महसूस किया। 


अब मैनेजमेंट आगे भी इस तरह के प्रोग्राम चलाने के बारे में सोचने लगा है, ताकि क़ुदरत की इस खूबसूरती को सभी महसूस कर सकें।