भोपाल : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. सूत्रों के अनुसार, अंचल की पांचों विधानसभा सीटों, सुवासरा, हाटपिपलिया, आगर, सांवेर और बदनावर के उपचुनाव को लेकर भाजपा संगठन बेहद गंभीरता से और तेजी से तैयारियों में जुट गया है. कहा जा रहा है कि मालवा - निमाड़ में शिवराज सिंह और सिंधिया स्टार प्रचारक होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव के बीजेपी ने झोंकी ताकत
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही पार्टी के हाईप्रोफाइल राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे. भाजपा के सभी 8 सांसदों को पांचों विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी जाएगी.


इन प्रत्याशियों को उतार सकती है बीजेपी
मालवा-निमाड़ अंचल की आगर अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट को छोड़ दें तो शेष चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी तय हैं. कहा जा रहा है कि सुवासरा से हरदीप डंग, हाटपिपलिया से मनोज चौधरी, सांवेर से प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है. यह चारों नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए थे.


दिग्गज संभालेंगे मोर्चा
सूत्रों के अनुसार बूथ मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत संगठनात्मक कार्य खुद प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत देखेंगे. सुहास भगत के निर्देशों के बाद उज्जैन और इंदौर संभाग के संभागीय संगठन मंत्रियों जितेंद्र लिटोरिया और जयपाल सिंह चावड़ा ने भी मोर्चा संभाल लिया है.


ये भी पढ़ें: इंदौर: ACS का कोरोना को लेकर बड़ा बयान, कहा-हमसे हुई बड़ी भूल, समय पर नहीं डिटेक्ट कर पाए केस


उज्जैन संभाग के अंतर्गत सुवासरा, हाटपिपलिया और आगर की सीटें आती हैं. जबकि बदनावर और सांवेर विधानसभा सीटें इंदौर संभाग में हैं. भाजपा इन सभी 5 सीटों पर अपने पूर्णकालिक प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को विधानसभा प्रभारी के रूप में पहले ही नियुक्त कर चुकी हैं.


WATCH LIVE TV: