भोपाल :लॉकडाउन के बीच 2 महीने बाद भोपालवासियों ने राहत की सांस ली है. रेड जोन बन चुके भोपाल में आज से मार्केट खुलने की शुरुआत हुई. राजधानी भोपाल के सबसे बड़े चौक बाजार में पहले दिन गारमेंट की दुकानें खोली गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली के बाद ये पहला मौका है जब खरीददारी के लिए लोग पहुंच रहे थे, हालांकि भारी भीड़ नहीं देखी गई. गारमेंट कारोबार के लिए ये ऑफ सीजन है. अक्षय तृतीया, रमज़ान और ईद की खरीददारी लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह चौपट रही. लोग केवल ज़रूरत के कपड़े खरीदने ही पहुंचे थे, बावजूद इसके कुछ ग्राहकों के आने से ही दुकानदार काफी खुश नजर आए.


आपको बता दें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश शासन ने राजधानी भोपाल में दुकानों के खुलने और बंद होने को लेकर आदेश जारी किया था. जारी आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं खुलेंगी. वहीं इनके बाहर किराना और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें रोजना सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी.


ये भी पढ़ें: MP सरकार-शराब कारोबारी विवाद: जबलपुर HC से शराब ठेकेदारों को राहत, 6 जून तक कार्रवाई न करने का आदेश


जारी आदेश के मुताबिक न्यू भोपाल में कपड़ा, जूते-चप्पल, स्टेशनरी की दुकानें सोमवार और गुरुवार को खुलेंगी, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, मोबाइल की दुकाने मंगलवार और शुक्रवार को खुलेंगी, वहीं  सर्राफा, ज्वेलरी, बर्तन और कॉस्मेटिक की दुकानें बुधवार और शनिवार को खुलेंगी. इन सभी दुकानों के खुलने का समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.


watch live tv: