मरवाहीः छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही की सीट पर इस बार विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसके लिए कांग्रेस, बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन भरने के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के अध्यक्ष और अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः- आगर मालवा का शख्स, करता है शिवराज की ऐसी मिमिक्री कि शिवराज भी चौंक जाए


मरवाही सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला 
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अमित जोगी ने अपनी पत्नी ऋचा जोगी के साथ नामांकन पत्र भरा. मरवाही सीट पर ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र प्रकरण विवाद के बाद उन्होंने भी सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान कोटा सीट से विधायक डॉ. रेणु जोगी भी उपस्थित थी. इस सीट पर कांग्रेस से डॉ. कृष्णकांत ध्रुव और बीजेपी की ओर से डॉ. गंभीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. जिसे देखकर ये तय है कि मरवाही की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान होना है, जिसके नतीजे 10 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः- BSF Recruitment 2020: बीएसएफ में कॉन्स्टेबल, एसआई सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई @bsf.gov.in


जोगी परिवार का गढ़ है मरवाही सीट 
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट है, जिसमें 69 पर कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी के पास 14, तो वहीं जनता कांग्रेस और बसपा के गठबंधन के पास 6 सीटें हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद 2001 से इस सीट पर अजीत जोगी और अमित जोगी ने ही चुनाव में जीत दर्ज की है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चाहेगी कि इस सीट को जीतकर जोगी परिवार का वर्चस्व खत्म किया जाए. 


WATCH LIVE TV


ये भी पढ़ेंः-