रायगढ़: मेयर मधु किन्नर पर एक किन्नर के साथ मारपीट और उसके बाल काटने का आरोप लगा है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार शाम किन्नरों ने कोतरा रोड थाने में इसकी शिकायत की है।


किरोड़ीमल नगर की रहने वाली पीड़ित किन्नर का आरोप है कि दिवाली के मौके पर वो शहर में इनाम मांगने के लिए निकली थी।


नगरपालिका निगम के सामने स्थित ए टू ज़ेड सेल में ईनाम मांगने के दौरान मेयर मधु बाई की साथी किन्नर नागमणी और प्रियंका ब्रजराजनगर वहां पहुंचीं।


दोनों के बीच इनाम मांगने के क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पीड़ित किन्नर को जबरन उठाकर मेयर के पास ले गईं।


जहां मधु बाई सहित उसके साथी किन्नरों ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके सिर के बाल भी काट दिए।


पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।