विवेक पटैया/भोपाल: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी आज हो गया है. सबसे अहम मंत्रालय नरोत्तम मिश्रा को दिया गया है. जबकि सिंधिया खेमे के तुलसीराम सिलावट को जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद शिवराज सरकार में यह तय हुआ था कि अभी विभाग की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीएम शिवराज से मंगलवार रात हुई चर्चा के बाद विभाग का बंटवारा कर दिया गया है.


सादे समारोह में सबसे पहले शपथ लेने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. कमल पटेल कृषि मंत्रालय का कार्यभार देखेंगे. मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सिंधिया खेमे के गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग व सहकारिता विभाग का मंत्रालय दिया गया है. तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.


इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, ''मंत्रिमंडल के सभी साथियों को अपने-अपने विभागों का पदभार ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं. हम सब मिलकर मध्यप्रदेश की सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के नए भारत के विजन को प्रदेश में साकार करेंगे.''