छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान देंः लॉकडाउन के बाद इन रूट्स पर कल से फिर दौड़ेंगी ट्रेनें
कोरोना महामारी के कारण लगभग महीनों से बंद पड़ी लोकल ट्रेनें शुक्रवार से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.
रायपुर: रेल से यात्रा करने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 12 लोकल ट्रेनों को 12 फरवरी से शूरू करने वाला है. कोरोना महामारी के कारण लगभग महीनों से बंद पड़ी लोकल ट्रेनें शुक्रवार से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.
शराब के आदी पुलिसकर्मियों की लिस्ट बना रहा पुलिस विभाग, जानिए क्या है वजह
लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि इन 12 लोकल ट्रेनों के फिर शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलने वाली है. कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन और रायपुर से लोकल ट्रेनों के संचालन के बंद होने से हजारों लोग परेशान हो गए थे. इसी परेशानी के मद्देनजर रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे अब हरी झंडी मिल गई.
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा
- गाड़ी संख्या 08703/08704 रायपुर–दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से
- 08717 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से,
- गाड़ी संख्या 08261/ 08262 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08727/08728 बिलासपुर-रायपुर बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन 13 और 14 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08705/ 08706 रायपुर–डोंगरगढ़–बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज, 25 करोड़ के लिए मध्य प्रदेश BJP शुरू करेगी अभियान
टिकटों के दाम बढ़ सकते हैं
बता दें कि फिलहाल इन पैसेंजर ट्रेनों को स्पशेल बनाकर ही चलाया जाएगा. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. इन ट्रेनों में जितनी सीट रहेगी उतनी ही सीट यात्रियों को मिलेगी. हालांकि इन ट्रेनों के चलने से लोगों को राहत तो जरूर मिलेगी लेकिन पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले ज्यादा रुपये देने पड़ सकते है.
WATCH LIVE TV