MP News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) एक और पहल की शुरुआत की हैं. बता दें कि बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकायों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था. जिसको लेकर के सीएम इन कालोनियों को वैध करने की शुरुआत कर दी है. बता दें कि इसके तहत करीब 6 हजार से अधिक कॅालोनिया वैध की घोषित करने की पहल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होंगी वैध कॅालोनियां
नगरपालिक निगमों में 2282 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन और1032 नक्शे को अंतिम रूप देकर 929 कॉलोनियों में भवन निर्माण परमिशन दी गई.  इसी तरह नगर पालिका परिषद और नगर परिषदों में 3792 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन और 299 कॉलोनियों के नक्शे प्रकाशित कर दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि नियमानुसार समस्त कार्यवाही जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


इन नियमों के तहत वैध हुई कॅालोनियां


  • ये कॅालोनियां नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम के तहत वैध की गई हैं.

  • दो हेक्टेयर क्षेत्र से ज्यादा कालोनी का क्षेत्र होने पर नगर और ग्राम निवेश संचालनालय अधिकतम तीन चरण में कालोनी विकास की अनुमति दी जा सकती है.

  •  कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 15 प्रतिशत आवास रखे जाएंगे

  • भूखंड और आवास की जगह आश्रय शुल्क जमा करवा सकेंगे.

  • 70 प्रतिशत से ज्यादा निम्न आय वर्ग वाले लोग रहते हैं तो विकास शुल्क का 20 प्रतिशत ही कालोनी वासियों से वसूला जाएगा.

  • बाकि राशि निकाय द्वारा दी  जाएगी.

  • इसके अलावा अलग श्रेणी की कालोनी को 50 प्रतिशत विकास शुल्क देना होगा.

  •  50 प्रतिशत विकास कार्य पूरा होने पर ही 50 प्रतिशत भवन मुक्त करने का प्रविधान है.


इन नियमों के तहत 6 हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया की गई है. इन कॉलोनियों के वैध होने से यहाँ के रहवासियों को बैंक लोन, मकान बनाने की अनुमति, मकान का नक्शा एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कॉलोनियों को आज वैध घोषित करते हुए भोपाल की वैध घोषित कॉलोनियों के रहवासियों को मकानों के नक्शे वितरित किए.