भोपाल: मध्य प्रदेश में अक्टूबर खत्म होते-होते आखिरकार मानसून भी खत्म हुआ.मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर में बारिश पड़ने की संभावना जताई थी. जिसके बाद कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ मानसून ने अलविदा कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून 12 दिन पहले शुरू हुआ था और 10 दिन देर से खत्म हुआ है. मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर को मानसून के खत्म होने की घोषणा की है. 


देर से क्यों खत्म हुआ मानसून:
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में लगातार कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था.जिसके कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होती रही. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून वापसी बिहार, श्री निकेतन, रांची, मंडला, नरसिंहपुर, इंदौर, वल्लभ नगर, विद्यानगर, पोरबंदर से होते हुए रही है.


ये भी पढ़ें-इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर कमलनाथ को EC का नोटिस, 48 घंटे के भीतर करना होगा जवाब-तलब


मौसम विभाग के अनुसार दशहरे के बाद से रात के समय तापमान में 4 डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है. ये हल्की ठंड दीपावली तक बनी रहेगी.


मौसम में नमी कम हो तो समझ जाए खत्म होगा मानसून
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब मौसम में नमी कम हो जाए, हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हो. ये मानसून के खत्म होने के संकेत माने जाते हैं.


Watch LIVE TV-