MP: टीकमगढ़ में नदी में पानी पीने आईं 12 से ज्यादा नीलगायों की करंट लगने से मौत
जामनी नदी में पानी पीने के दौरान नदी में पड़े बिजली के नंगे तारों की चपेट में आने से हादसा हुआ.
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में 12 से ज्यादा नीलगायों की करेंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जामनी नदी में पानी पीने के दौरान नदी में पड़े बिजली के नंगे तारों की चपेट में आने से हादसा हुआ.
घटना को लेकर ग्रामीण में भारी आक्रोश है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ. बिजली विभाग द्वारा न केवल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के ग्रामों में खुलेआम बिजली की चोरी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसानों से मोटी रकम वसूलकर नंगे तारों के जरिये बिजली किसानों को दी जा रही है. विभाग की इस लापरवाही के चलते जंगल में विचरण करने के बाद जामनी नदी में पानी पीने पहुंचे एक दर्जन से अधिक नीलगायों की करंट की वजह से मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि मोहनगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग के पदस्थ ओआईसी और उनके मातहत कर्मचारियों द्वारा यहां से उत्तर प्रदेश की सीमा को चिन्हित करती जामनी नदी के पार किसानों को अवैध रूप से बिजली कनेक्शन देकर चोरी की जा रही है.
किसान नदी के इस पार से उस पार तक बिजली सप्लाई के लिये नंगे तारों को जरिये बिजली का उपयोग कर रहे हैं. जहां नदी के किनारे लगे जंगल से प्रतिदिन जंगली जानवर नदी में पानी पीने आते है.
वहीं, घटना को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.