भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले साल की तुलना में इस साल यूजी, पीजी और B.ED में 35 एडमिशन ज्यादा हुए हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण के कारण इस साल प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन करवाई है. फीस भी ऑनलाइन ही जमा करवाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उच्च शिक्षा विभाग  B.ED समेत एनसीटीई के अप्रूव कई कोर्सेस के एडमिशन प्रक्रिया के लिए एक और राउंड आयोजित कराया जो 16 नवंबर यानी की आज है. इस साल बीएड में 52 हजार से ज्यादा एडमिशन हुए हैं. 


जिन छात्रों ने बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएलएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे लोग 16 से 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नए और रजिस्टर्ड छात्रों के पास च्वाइस फिलिंग करने के लिए 17 नवंबर से 20 नवंबर तक का समय है.


ये भी पढ़ें-Video:जब शोले का गब्बर बन कल्याणपुर के टीआई ने किया ऐलान, मिला विभाग का नोटिस


23 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 26 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी होंगे. अलॉटमेंट लेटर के आधार पर 26 से 30 नवंबर तक कॉलेज में फीस और टीसी, माइग्रेशन आदि प्रस्तुत करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hed.mponline.gov.in पर जा चेक कर सकते हैं. 


Watch LIVE TV-