Morena Lok Sabha Result LIVE: मुरैना में शिवमंगल तोमर की बड़ी जीत, इतने वोट से हारे सिकरवार
Morena Lok Sabha Election: मुरैना लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला दिख रहा था, लेकिन भाजपा ने दिलचस्प मुकाबले में कांग्रेस को हरा दिया है. गेमचेंजर मानी जा रही बसपा तीसरे नंबर पर ही है.
Morena Lok Sabha Chunav: चंबल अंचल की मुरैना लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. यहां भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार को 52530 वोटों से हरा दिया. तोमर को कुल 515477 वोट मिले, जबकि सिकरवार को 462947 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आए रमेश गर्ग को 179669 वोट मिले.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने यहां नए प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी ने पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने भी पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को मौका दिया था. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में एक ही वर्ग से उम्मीदवार होने से मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है.
2019 में जीते थे नरेंद्र सिंह तोमर
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को एक लाख से भी ज्यादा वोटों से चुनाव हराया था, जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के अनूप मिश्रा ने जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार भी यहां मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है. मुरैना सीट बीजेपी की मजबूत सीट मानी जाती है, ऐसे में बीजेपी के पास यहां गढ़ बचाए रखने की चुनौती होगी, तो कांग्रेस के पास गढ़ भेदना का मौका होगा.