भोपालः आज पीएम मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से हरी झंडी दिखाकर आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की. भोपाल में सीएम शिवराज ने भी शौर्य स्मारक से प्रदेश में इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान जी मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने पीएम मोदी की तुलना देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले वीडी शर्मा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट रखा और सभी रियासतों का विलय कराया. वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर किया है और देश को एकजुट किया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा शहीदों का अपमान किया है. ओरछा में कांग्रेसी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. 


निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराएगी बीजेपी
राज्य में निकाय चुनाव को लेकर वीडी शर्मा विभिन्न जिलों की यात्रा कर रहे हैं. हाल ही में देवास दौरे पर उन्होंने कहा था कि नगर निकाय चुनाव जीतने का सबसे पहला लक्ष्य बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना है. शर्मा ने कहा कि एमपी निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.