भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने ऑफिसियल वेबसाइट पर 12वीं 2020 परीक्षा का रिजल्ट (Mp Board 12th Result 2020) जारी कर दिया है. हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81 प्रतिशत रेगुलर परीक्षार्थी और 28.70 प्रतिशत प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण पास हुए. 64.66 फीसदी नियमित छात्र और 73.40 प्रतिशत नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं. शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 रहा है. जबकि अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण  प्रतिशत 64.93 रहा है. 

पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी था. इस बार इसमें गिरावट आई है. पिछले साल के मुकाबले इस बार परिणाम में 3.56% की गिरावट आई है. हालांकि एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राएं 73.40% पास हुईं जबकि 64.66% छात्र सफल रहे.

 


 

एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है. इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और प्राइवेट स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए. साइंस में मंदसौर प्रिया और रिंकू बथरा ने 495 अंकों के साथ टॉप किया है. दोनों के 495-495 अंक आए हैं.

विज्ञान-गणित (साइंस) विषय के टॉपर्स की सूची

नाम   प्राप्त अंक  रोल नंबर  स्थान 
प्रिया    495 204135485 प्रथम
रिंकू बथरा 495 204135489 प्रथम
हरीश कारपेंटर 491  204135500 द्वितीय
नरेंद्र कुमार पटेल 489 202239442 तृतीय 
साक्षी मिश्रा  487    206728603 चौथा
आशीष कुशवाह 487  207139477 पांचवा
दिव्यांश ओझा 486    201625475  छठवां
शीतल कसेरा 485 204333983 सातवां
हर्षित गौर 485  206235633 आठवां