मंदसौर कांड को याद कर पायलट ने शिवराज को घेरा, बोले- किसानों के सीने पर चलवाई गोलियां
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं, वहीं राजस्थान से कांग्रेस का प्रचार करने आए सचिन पायलट भी सीएम शिवराज को जमकर अपने निशाने पर ले रहे हैं.
मनीष पुरोहित/मंदसौर : मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं, वहीं राजस्थान से कांग्रेस का प्रचार करने आए सचिन पायलट भी सीएम शिवराज को जमकर अपने निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने मंदसौर को एक रैली को संबोधित करते हुए उनके 15 साल की नाकामियां गिनवाईं.
कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पाटीदार के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी के राज में सिर्फ भाषण और वादे होते हैं काम नहीं किया जाता, मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि 15 साल तक आप रहे, आपके कार्यकाल में निहत्थे किसानों की छाती पर गोलियां चलाई, आप पाकिस्तान की बात करते हो, चीन की बात करते हो, मंदिर मस्जिद की बात करते हैं, आप ऊर्जा चिकित्सा निवेश की बात करो
ये भी पढ़ें: चुनावी डांस: जब सिंधिया की मिमिक्री कर मंच पर जमकर नाचने लगे आचार्य कृष्णम
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा कुपोषण था, लगातार किसान आत्महत्या कर रहे थे. शिवराज सरकार ने उनसे आमदनी दोगुनी करने का झूठा वादा किया. भाषण ही भाषण और नारे ही नारे में पूरी अर्थव्यवस्था चौपट कर दी. कांग्रेस की सरकार गिरने पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने माफियाओं पर लगाम लगाई तो उनको पसंद नहीं आया पिछले दरवाजे से सरकार बनाई.
WATCH LIVE TV: