भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भाजपा को लेकर किए गए एक ट्वीट से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट में भाजपा नेताओं को कोरोना फैलाने वाला बताया है और राज्य की जनता को उनसे दूर रहने का सलाह दिया है. कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. वहीं कुछ कांग्रेसी नेता पार्टी के आधिकारिक हैंडल से किए गए इस ट्वीट को जायज ठहरा रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से स्तरहीन होकर बयान दे रही है. कभी मुख्यमंत्री जी के कोरोना पॉजिटिव होने पर तंज कसा जाता है. कभी बीजेपी नेताओं पर बयान दिया जाता है. विश्वास सारंग ने कहा, ''मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना वारियर स्थापित हुए हैं, कमलनाथ की तरह नहीं हैं कि कोरोना की समीक्षा की बजाय आईफा अवार्ड की गलबहियां करें.''


बैतूल में जिला जज और बेटे की रोटी खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत, अब संदिग्ध परिस्थितयों में मौत


विश्वास सारंग ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेकर सीधे वल्लभ भवन पहुंचे और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, ''यदि मुख्यमंत्री जी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं तो वह बंद कमरों में नहीं रहे. जनता के बीच गए जनता की समस्या हल की इसलिए वह कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कमलनाथ जी और कांग्रेस के बाकी नेता केवल ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करते हैं. इस तरह की टिप्पणी करना कांग्रेस की ओछी मानसिकता का परिचायक है.''



वहीं कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने पार्टी के आधिकारिक सोशल ​मीडिया हैंडल से किए गए ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने कहा था कोरोना फैल रहा है. विधानसभा का सत्र नही बुलाना चाहिए. बीजेपी ने जिद करके सत्र बुलाया. उसके बाद नेताओं के बीच भी कोरोना बढ़ता गया. बीजेपी ने ऐसे हथकंडे अपनाए कि कोरोना बढ़ता चला गया. आज इस महामारी ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.''


WATCH LIVE TV