भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने मंगलवार को अपने चौथे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने यह बजट विधानसभा में पेश किया. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. वहीं, अब मंत्रालयीन कर्मचारी अपनी मांगें पूरी नहीं होने से वजट के विरोध में उतर आए हैं. इसको लेकर उन्होंने आज मंत्रालय परिसर में नारेबाजी की और अपना विरोध जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM-Kisan Scheme: इस वजह से अगर किसानों को नहीं मिले 6000 रुपये, तो अब करना होगा ये काम


मंत्रालयीन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी, कि सरकार उनके हितों को देखते हुए महंगाई भत्ता, पदोन्नति और वेतन वेतनवृद्धि को लेकर ऐलान करेगी. लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया. वहीं, इन कर्मचारियों ने महंगाई के दौर में परिवहन भत्ते में 200 रुपए हुए बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताया. 


कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उस हिसाब से 200 रुपया एक दिन के Travell में खत्म हो जाता है. ऐसे में सरकार को इस भत्ते को और बढ़ाना चाहिए, ताकि उनका एक महीने का Travell खर्च निकल सके. 


रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे सचिन-सहवाग, जानिए इस टूर्नामेंट का A TO Z


राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने कहा कि उनका महंगाई भत्ता 2019 जुलाई से रुका हुआ है. साथ ही वेतनवृद्धि 2020 से रुकी हुई है. इसके अलावा पिछले पांच साल से उन्हें प्रमोशन भी नहीं दिया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है.


Watch Live TV-