MP उपचुनाव में `कंस` के बाद अब हिंदुत्व की एंट्री, CM के बयान पर बोली कांग्रेस- `राम के लिए काम के भरोसे`
Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश के उपचुनावों में बयानबाजी तेज होती जा रही है. कंस के बाद अब चुनावी समर में हिंदुत्व कार्ड की एंट्री भी हो गई है.
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर रहे उपचुनाव में मुकाबला कड़ा होता नजर आ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सीटों पर पूरा जोर लगाती नजर आ रही हैं. इस बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. एमपी के उपचुनावों में 'कंस' के बाद अब 'हिंदुत्व' की एंट्री भी हो गई है. सीएम मोहन यादव ने विजयपुर में चुनावी सभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया.
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा 'कांग्रेस नेता राम मंदिर दर्शन करने क्यों नहीं गए इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. सीएम ने कहा कांग्रेसी वोट मांगने आए तो पूछना राम मंदिर बने इतना समय हो गया कांग्रेसी नेता क्यों राम मंदिर दर्शन करने नहीं गए, कांग्रेसी नेताओं को राम से विरोध क्यों है. अगर राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या अमेरिका में बनेगा. कांग्रेस को पहले इन बातों का जवाब देना चाहिए.
ये भी पढे़ंः गुना में 10 साल की 'लाड़ली बहना' से हैवानियत! प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोटें
कल कांग्रेस को बताया था 'कंस'
इस पहले कल भी सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा 'दुश्मन बहुत चालाक, झूठ बोलता है, मायाजाल बिखेरता है, कंस की तरह, क्या आज का समय कंस के समय जैसा हो गया है. बीजेपी को जीतने से विपक्ष वैसे ही रोक रहा है जैसे कंस ने कृष्ण को जन्म लेने से रोका था. ऐसे में अब उपचुनाव में कंस की एंट्री के बाद अब हिंदुत्व की एंट्री भी दिख रही है.
सीएम मोहन के सवाल पर कांग्रेस ने भी जवाब देते हुए कहा 'मुख्यमंत्री हार्ड हिंदुत्व नेता बनने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि काम करने से सब होगा राम से काम नहीं चलेगा.' ऐसे में यहां बीजेपी और कांग्रेस में वार पलटवार का दौर जारी है.
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर सीएम मोहन यादव लगातार प्रचार में जुटे हैं. वह कल और परसो भी दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. विजयपुर और बुधनी दोनों ही सीटें अब बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई हैं. ऐसे में कांग्रेस भी यहां पूरा जोर लगा रही है. जिससे दोनों ही सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP में उपचुनाव की लड़ाई कंस पर आई, CM मोहन बोले-झूठ बोलता है, मायाजाल बिखेरता है
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!