CM मोहन के विदेश दौरे पर सियासत, इधर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उधर आया BJP का जवाब
MP Politics: सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे को लेकर प्रदेश में सियासत हो रही है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस पर सवाल उठाए थे, जिस पर सीएम मोहन ने पलटवार किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' को लेकर विदेश दौरे पर जाने वाले हैं, लेकिन सीएम के इस दौरे से पहले प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. क्योंकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन के विदेश दौरे पर निशाना साधा था, जिस पर अब मुख्यमंत्री ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा 'कांग्रेस विकास और निवेश का विरोध करती है, इस कृत्य के लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. मैं पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर कहना चाहूंगा कि प्रदेश के विकास में सभी भागीदार बनें, आगे आएं और 'विकसित मध्यप्रदेश' में अपना योगदान दें.'
जीतू पटवारी ने उठाए थे सवाल
दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन के विदेश दौरे पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था ''इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए बहाने मुख्यमंत्री अब विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. वह लंदन में उद्योगपतियों को भाषण देंगे और वहां जाकर राम और लक्ष्मण की बात करेंगे. लेकिन इन्वेस्टर समिट के नाम पर प्रदेश में कितना निवेश हुआ और कितने उद्योग स्थापित हुए इसकी भी जानकारी जनता को देनी चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः दलितों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बताया किसे बनना चाहिए मंदिर का पुजारी
कांग्रेस को भगवान राम से इतना दुख क्यों है: सीएम मोहन
जीतू पटवारी के इन्ही सवालों पर सीएम मोहन ने पलटवार करते हुए कहा 'मुझे दुख है इस बात का कांग्रेस अध्यक्ष भगवान राम का क्यों अपमान करते हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी क्यों नहीं देखते भगवान की बात भारत में करें या भारत के बाहर करें उसमें गलत क्या, ये वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम के मंदिर का विरोध किया था कांग्रेस अपना अतीत से माफी मांगे सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. भगवान राम अयोध्या में आज मुस्कुरा रहे हैं जीतू पटवारी एक बार जाए और भगवान राम के दर्शन करें. भगवान राम और कृष्ण के बारे में ऐसे भाव रखना ये बहुत दुर्भाग्य की बात है. रही बात इन्वेस्टर्स समिट तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है उससे पहले रीजनल इन्वेस्टर्स समिट हर संभाग में की गई मुझे इस बात का गर्व है हर संभाग में कांक्लेव सफल रही है. फरवरी में वर्ल्ड लेवल की इन्वेस्टर्स समिट कर रहे हैं तो मुझे निमंत्रण देने विदेश जाना ही पड़ेगा इंग्लैंड और जर्मनी जा रहा हूं जहां-जहां निवेशक मिलेंगे वहां मैं जाऊंगा.'
सीएम मोहन ने कहा कि विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाए, मध्य प्रदेश का भला चाहते हैं तो पक्ष विपक्ष से बाहर आना पड़ेगा विपक्ष भी अपने निवेशक को लेकर आए और मध्य प्रदेश में काम कराए. इसलिए जीतू पटवारी अपने बयानों पर माफी मांगे भगवान राम और कृष्णा का विरोध करने की कोई छूट नहीं देता है.'
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान, पूरे MP में सड़कों पर उतरेंगे अन्नदाता
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!