ड्रग्स को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने जताई गंभीर चिंता, प्रधानमंत्री से की ये अपील
MP News in Hindi: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राघौगढ़-गुना में बड़े पैमाने पर ड्रग्स कैप्सूल के अवैध कारोबार पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग की.
Digvijay Singh News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नशे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर गंभीर बयान देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र राघौगढ़-गुना में बड़े पैमाने पर ड्रग्स कैप्सूल का अवैध निर्माण और सप्लाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के कारण इस कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर विशेष अभियान चलाने की अपील की, जिससे नशे से जुड़े मामलों की जांच हो सके और इस गंभीर समस्या से निपटा जा सके.
सिंगरौली में आदिवासी किसान की मौत पर भड़की सियासत, कांग्रेस ने किया तीखा हमला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!