मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए हलचल तेज हो गई है. क्योंकि पार्टी में चुनावी संगठन की प्रक्रिया जारी है. जबकि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि मध्य प्रदेश में जल्द ही भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है. क्योंकि संगठन के चुनावों के तहत फिलहाल मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव होंगे और उसके बाद ही वह प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होंगे. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने दो कार्यकाल पूरे करने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी में मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष 


बताया जा रहा है कि जनवरी में मध्य प्रदेश में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. क्योंकि ग्वालियर आए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने अपने एक बयान में कहा 'मैं अब जब अगली बार ग्वालियर आऊंगा तो संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा तो साथ में होंगे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के बारे में कह नहीं सकता. जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश में नए अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू हो गई है. 
क्योंकि मंडल अध्यक्ष के चुनाव 15 नवंबर तक और जिला अध्यक्ष के चुनाव 15 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की शुरुआत होगी. खास बात यह है भी है कि फरवरी तक बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मिल सकता है, क्योंकि जेपी नड्डा भी दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ेंः लाडली बहनों के बाद अब इन्हें भी मिलेंगे 1 हजार रुपए, सरकार का बड़ा फैसला


 


दरअसल, बीएल संतोष ने यह इशारा दिया है कि पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों ही बदल सकते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने जिस तरह से सीएम पद के लिए एकदम नया चेहरा सामने किया था, ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए भी किसी नए नाम को सामने लाया जा सकता है. 


सरप्राइज कार्ड


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिस तरह से मोदी शाह की भाजपा हमेशा सरप्राइज कार्ड खेलती है, उसी तरह से इस बार भी किसी को सरप्राइज के तौर पर पेश कर सकती है. खास बात यह है भी कि बीजेपी किसी महिला नेत्री को भी पहली बार प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है, इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि संघ–संगठन की पृष्ठभूमि से आने वाले नेता को ही प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. 


ये भी पढ़ेंः MP में 10 हाथियों की मौत का 7 दिन बाद हुआ खुलासा, विसरा में मिला जहरीला एसिड


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!