विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस फिर पहुंची EC, राजस्थान से जोड़ा कनेक्शन
Vijaypur By Election: विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग से दो दिन पहले कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग में बीजेपी की शिकायत की है. कांग्रेस ने वोटर्स पर दवाब बनाने का आरोप लगाया है.
विजयपुर विधानसभा सीट पर रहे उपचुनाव में आज प्रचार का आखिरी दिन है, दो दिन बाद यहां पर वोटिंग होनी है, लेकिन वोटिंग से महज 2 दिन पहले कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग में भाजपा की शिकायत की है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वोटिंग से दो दिन पहले विजयपुर के साथ-साथ बुधनी में बाहरी गुंडों की तरफ से चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि विजयपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए राजस्थान के साथ-साथ दूसरे राज्यों के गुंडों से आदिवासी समेत अन्य वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले भी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने अपनी सुरक्षा को खतरा बताया था.
विजयपुर विधानसभा को लेकर कांग्रेस की शिकायत
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग प्रभारी और वकील जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. उनका कहना है कि विजयपुर विधानसभा में भाजपा की तरफ से घोटा गांव में एक समाज के लोगों को वोट नहीं डालने की धमकी दी गई है, इसके अलावा और भी वोटर्स को धमकाया जा रहा है. जबकि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है. उनका कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी पप्पू यादव को जिले से बाहर ट्रांसफर किया जाए. जबकि कांग्रेस का आरोप है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रभारी चंदू यादव को भी बीजेपी नेताओं की तरफ से धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः MP में शरारती चूहों का गजब कारनामा, खोखला कर डाला यह ओवरब्रिज; बुलानी पड़ी पुलिस
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की भी चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस आरोप है तोमर संवैधानिक पद पर विराजमान है, लेकिन वह विजयपुर के गेस्ट हाउस में रुककर बीजेपी के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी ने बुधनी में बीजेपी पर सरकारी भवन का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. इससे पहले भी कांग्रेस श्योपुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से कर चुकी है. वहीं कांग्रेस की एक शिकायत पर विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः बुधनी और विजयपुर में थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान की सभी तैयारियां पूरी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!