Shahdol News: वायरल होने के लिए 12वीं के लड़कियों ने क्लासरूम में कर ली शादी, अब वीडियो पर मचा बवाल
एमपी के शहडोल के एक स्कूल में 12वीं कक्षा की दो लड़कियों ने रील बनाने के चक्कर में आपस में क्लास में ही शादी कर ली. अब वीडियो वायरल हुआ तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश भी दे दिए है
School Girls Made Shadi Video: आज कल रील बनाने का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग भी रील बनाने की दीवानगी से बच नहीं पा रहे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे पूरे इलाके में बवाल मच गया है. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल में 12वीं क्लास की छात्राओं ने आपस में ही क्लास रूम में निकाह कर लिया और रील बना डाली. रील जब वायरल हुई तो पूरे इलाके में बवाल मच रहा है जिससे माँ-बाप का स्कूल प्रशासन पर गुस्सा भी फूट पड़ा है. लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं
शहडोल के धनपुरी स्कूल का है मामला
वायरल वीडियो का यह मामला शहडोल के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी का है. दरअसल मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को स्कूल ड्रेस पहने छात्राओं ने निकाह का वीडियो बनाया था. जो खूब वायरल भी हुआ. इसके बाद गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पूर्व नगर अध्यक्ष वसीम खान सोमू ने डीईओ (District Educational Officer) से शिकायत की गई.
माँ-बाप और लोगों का फूटा गुस्सा
इस पूरे मामले के बाद बाकी माँ-बाप और लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि सोशल मीडिया से यह रील डिलीट करा दी गई है. गुस्साए लोगों ने यह भी कहा कि स्कूल के अंदर ऐसी हरकत बेहद निंदिए है और आने वाले समय के लिए भी चिंता का विषय है.
छात्राओं से हो रही है पूछताछ
स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा प्रकाश का कहना है कि यह वीडियो उनके ही स्कूल का है. हम और स्कूल प्रशासन इसकी पूरी जांच भी कह रहे है और छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है. स्कूल ने उन छात्राओं के परिजनों को भी स्कूल बुलाया है.
जिले के DEO ने दिए जांच के आदेश
शहडोल के जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने कहा, स्कूल के अंदर ऐसा कृत्य उचित नहीं है और यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.