MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 15 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 15 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.अभी तक अगर वन्यप्राणी के हमले में किसी इंसान की मृत्यु होती है तो उसे ₹4 लाख की राशि मिलती है, इसे बढ़ाकर कितने करना का ऐलान सीएम शिवराज ने किया है?
उत्तर: ₹8 लाख
2.आज कौन पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं, जो प्रदेश में पेसा एक्ट लागू करने का ऐलान करेंगी?
उत्तर: द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति
3.बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी मध्य प्रदेश से संबंधित प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता थे, उनको किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर: जॉनी वॉकर
4.कौन सा बसंत त्यौहार, होली के समय भील जनजाति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाता है?
उत्तर: भागोरिया
5.किस जिले का नाम यहां स्थित 'पद्मावती देवी के मंदिर' के नाम पर रखा गया है?
उत्तर: पन्ना
MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
6.किस जिले के दशहरा मैदान में 24 जून 1824 को अंग्रेज एजेंट मेंडहॉक व कुंवर चैन सिंह का युद्ध हुआ था?
उत्तर: सीहोर
7.किस जिले के करौंदी गांव से भारत के 8 राज्यों से गुजरने वाली कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर: कटनी
8.हाल ही में Google 2022 प्रतियोगिता के लिए भारत के डूडल के विजेता कौन बने हैं?
उत्तर: श्लोक मुखर्जी
9.हाल ही में कई एनिमेटेड फिल्मों और सीरीजों में बैटमैन की भूमिका निभाने के लिए जाने वाले किस प्रसिद्ध अभिनेता का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: केविन कॉनरॉय
10.हाल ही में वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट में किस टूरिज्म ने "रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड" जीता है?
उत्तर: केरल पर्यटन