Madhya Pradesh Daily Current Affairs 20 August 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.कौन सी सरकार देश की पहली सरकार बनेगी जो राज्य सांख्यिकी आयोग (State Statistical Commission) का गठन करेगी?
उत्तर: मध्य प्रदेश


2.हाल ही में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने देश के सबसे बड़े रक्षा बंधन महोत्सव का शुभारंभ  भोपाल में किया वह किस विधानसभा सीट से विधायक है?
उत्तर: नरेला (भोपाल) Narela (Bhopal)


3.एरोपोनिक तकनीकी से आलू उत्पादन के लिए पहली अत्याधुनिक लैब कहां खोली जाएगी?
उत्तर: ग्वालियर


4.मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (Basant Pratap Singh) हैं, प्रदेश के पहले State Election Commissioner कौन थे?
उत्तर: एन बी लोहानी (N B Lohani)


5.हाल ही में मध्य प्रदेश का कौन सा जिला राज्य का पहला कार्यात्मक रूप से आदिवासी साक्षर जिला बन गया है?
उत्तर: मंडला (Mandala)


MP Daily Current Affairs 19 August 2022: ये हैं 19 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.हर साल कब विश्व मच्छर दिवस ब्रिटिश डॉक्टर, सर रोनाल्ड रॉस की 1897 में खोज की याद में मनाया जाता है?


उत्तर: 20 अगस्त 



 


7.बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: अनुज पोद्दार (Anuj Poddar) 


8.अपोलोन लेडीज एफसी (Apollon Ladies FC) के लिए पदार्पण करके यूईएफए महिला चैंपियंस लीग (UEFA Women's Champions League) का मैच खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर कौन बनीं हैं ?
उत्तर: मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan)


9.हाल ही में आईएएस अधिकारी राजेश वर्मा (Rajesh Verma) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का सचिव नियुक्त किया गया है, वे किस कैडर से हैं?
उत्तर: ओडिशा कैडर


10.युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के मकसद से लोन देने के लिए युवा अन्नदूत योजना (Yuva Annadoot Scheme) कौन सी राज्य सरकार शुरू करेगी?
उत्तर: मध्य प्रदेश