Exchange Of 2000 Notes: आज यानी 23 मई से देश के सभी बैंक में दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे.आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए 4 महीने का टाइम दिया है. आरबीआई के दिशा निर्देश के मुताबिक आज से 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे. इस गाइडलाइंस की वजह से बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगेंगी. क्योंकि पिछली बार लोगों को नोट बदलवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


न करें जल्दबाजी-  शक्तिकांत दास
साल 2016 की नोटबंदी के वक्त का हाल देखकर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, लोगों के पास चार महीने का वक्त है. आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.आपके पास अभी भरपूर टाइम है. नोट बदलवाने के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि, 30 सितंबर तक कोई भी 2 हजार का नोट लेने से मना नहीं कर सकता. 


कैसे बदले 2000 रुपये के नोट
नोट बदलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा. इसके बाद आप वहां के अधिकारी से बात करके नोट एक्सचेंज करने का पूरी प्रोसेस जान सकते हैं. आप 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में जाकर एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 के 10 नोट बदल सकते हैं.


क्या नोट बदलवाने में पैसे लगेंगे
आपको बता दें कि 2 हजार रुपये के नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा. आप डायरेक्ट बैंक जाकर बिना पैसों के नोट को बदलवा सकते हैं. लोग बैंक जाकर  इन नोटों को अपने खातों में जमा करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: RBI 2000 Rupee Note: 2 हजार का नोट वापस लेगा आरबीआई! आपके पास है तो करें यह काम


कब तक जमा कर सकते हैं नोट ?
23 मई 2023 से 30 सितंबर तक 2 हजार के नोट जमा और बदलवा सकते हैं. बैंक जाने के पहले बैंक के पूरे दिशा निर्देश पढ़ लें. ताकि वहां जाने के बाद आपको कोई परेशानी न हो.


कब बंद हुआ था 2000 का नोट
बता दें कि 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला (RBI withdraws 2000 rupee note) लिया. हालांकि, यह लीगल मुद्रा रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है. 2000 रुपये का बैंकनोट 2016 में आया था. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 8 नवंबर 2016 को ₹500 और ₹1000 के नोटों के डेमोनेटिज़ेशन के बाद 2000 का नोट जारी किया गया था.