Madhya Pradesh Daily Current Affairs 23 August 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.नीलेश देसाई  (Nilesh Desai) को हाल ही में 2022 के जमनालाल बजाज पुरस्कार (Jamnalal Bajaj Award ) से सम्मानित किया गया है, इस पुरस्कार में कितने की राशि दी जाती है? 
उत्तर: 10 लाख रुपये


2.हाल ही में डॉक्यूमेंट्री निर्माता सिद्धार्थ काक और अभिनेता राजीव वर्मा भोपाल में आयोजित किस फिल्म महोत्सव के 12वें संस्करण में मुख्य अतिथि थे? 
उत्तर: राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (National Science Film Festival)


3.हाल ही में मंडला देश का पहला आदिवासी साक्षर जिला बना है, 2011 में इसका साक्षरता प्रतिशत कितना था?
उत्तर: 68%


MP Daily Current Affairs 22 August 2022: ये हैं 22 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


4.हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 17वें राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद्र खेल पुरस्कार समारोह से MP के कितने खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर: 65


5.वन्य प्राणी संरक्षण के लिए किस राष्ट्रीय उद्यान में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है?
उत्तर: कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान (Kanha Kisli National Park)



 


6.दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: 23 अगस्त


7.हाल ही में किस समूह के प्रमुख तेनज़िन लेकफेल (Tenzin Lekphell) भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं?
उत्तर: बिम्सटेक (BIMSTEC)


8.केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं,हाल ही में इसकी 23वीं बैठक का आयोजन कहां पर हुआ? 
उत्तर: भोपाल


9.भारत और ऑस्ट्रेलिया का समुद्री अभ्यास  (Maritime Exercise) कहां पर समाप्त हुआ है?
उत्तर: पर्थ


10.हाल ही में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Conference) 2022 कहां आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: कनाडा (Canada)