MP Daily Current Affairs 5 September 2022: ये हैं 5 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 5 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
MP Daily Current Affairs 5 September 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों को राहत देते हुए सप्ताह में एक दिन बिना बैग के स्कूल जाने का नियम बनाया है?
उत्तर: मध्यप्रदेश
2.हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने योग आयोग के गठन का अनुसमर्थन किया है, हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 21 जून
3.जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय (Headquarters of West Central Railway Zone) कब बना था ?
उत्तर: 1 अप्रैल 2003
4.राज्यपाल को जनजाति परिषद (tribal council) नियुक्त करने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में है?
उत्तर: पांचवी अनुसूची
5.भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन में है, यह कौन से मुखी हैं?
उत्तर: दक्षिण मुखी
6.क्षिप्रा नदी को मालवा की गंगा कहा जाता है, इसका उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के किस स्थान से होता है?
उत्तर: ककड़ी बड़ली पहाड़ियों (इंदौर)
7.हाल ही में थाईलैंड के पटाया में आयोजित आईएसटीएफ वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप (2022 ISTF World Soft Tennis Championship 2022) के वुमंस कैटेगरी में आध्या तिवारी (Adhya Tiwari) ने 5 पदक जीते, इनका संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से हैं?
उत्तर: नर्मदा पुरम (Narmada Puram)
8.हाल ही में नासा ने किस गैलेक्सी की जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप छवि रिलीज की है?
उत्तर: फैंटम गैलेक्सी
9.भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी मंच सम्मेलन और इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए 5-10 सितंबर के दौरान अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स का दौरा कौन करेगा?
उत्तर: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
10.विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) में संयुक्त सचिव (यूएन-राजनीतिक) कौन हैं?
उत्तर: प्रकाश गुप्ता (Prakash Gupta)