पांच राज्यों में कांग्रेस की हार पर कार्यकर्ता हुआ इतना निराश, उठाया हैरानी भरा कदम
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लखनवास में रहने वाले कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता बाबूलाल मीणा ने दावा किया था, उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन नतीजे उसके उलट आए.
राजगढ़ः 10 मार्च को आए पांच राज्यों को चुनाव नतीजों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने चुनाव से पहले इस बात की घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकि सभी चार राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह अपना मुंडन करवा लेंगे. परिणाम आने के बाद इस कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपना वादा निभाया है.
कांग्रेस की हार पर करवा लिया मुंडन
दरअसल, राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लखनवास में रहने वाले कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता बाबूलाल मीणा ने दावा किया था, उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उनका दावा था कि इन सभी राज्यों में कांग्रेस मजबूत और 10 मार्च को नतीजें कांग्रेस के पक्ष में होंगे. बाबूलाल मीणा ने कहा था कि अगर इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें नहीं बनी तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता ने निभाया वचन
10 मार्च को जब नतीजे आए तो वह कांग्रेस कार्यकर्ता बाबूलाल मीणा के भरोसे पर खरे नहीं उतरे. क्योंकि पांचों राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद बाबूलाल मीणा ने अपना वचन निभाते हुए दाढ़ी, मूंछ और सिर मुंडवा लिया. उनके इस कदम की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.
बता दें कि बाबूलाल मीणा कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता है और वर्तमान में नरसिंहगढ़ के लखनवास मंडलम के अध्यक्ष भी है. उनका कहना है कि उन्हें इस बात का भरोसा था कि उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी और उसकी जीत होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने जनता के सामने जो वादा किया था वह निभाया है.
दिग्विजय सिंह के सामने नाराजगी भी जताई थी
बाबूलाल मीणा ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने नाराजगी भी जतायी थी. उनका कहना था कि क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद भी उनकी पूछ परख नहीं होती है, जबकि वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करते हैं. कांग्रेस का विधायक बनने के बाद भी हमारा मजाक उड़ाया जाता है.
ये भी पढ़ेंः सीएम शिवराज इस प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, हजारों हितग्राहियों को मिलेगा बड़ा लाभ
WATCH LIVE TV