चिंताजनकः MP में कोरोना की दूसरी डोज लगवाने वाले 70 लाख लोग `लापता`, सीएम शिवराज ने कही ये बात
मध्य प्रदेश में लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो लगवा ली, लेकिन अब दूसरी डोज लगवाने वाले 70 लाख लोग लापता हैं. यह वो लोग हैं जिन्होंने पहली डोज तो लगवाई, लेकिन दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं.
वासु चौरे/भोपाल: मध्य प्रदेश में लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो लगवा ली, लेकिन अब दूसरी डोज लगवाने वाले 70 लाख लोग लापता हैं. यह वो लोग हैं जिन्होंने पहली डोज तो लगवाई, लेकिन दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं. इन 70 लाख लोगों में से 4.65 लाख लोग भोपाल के हैं. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है.
गौरतलब है कि इनमें से ज्यादातर लोग अन्य राज्यों में काम के लिए जा चुके हैं. सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि 10 दिन बाद प्रदेश स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया जाए और इन लोगों को हर हाल में ढूंढा लिया जाए. बैठक में यह बात भी सामने आई है कि भिंड जिले में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया गया, फिर भी 81% लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है.
ये भी पढ़ें-MP में महाराष्ट्र पुलिस: ड्रग्स केस में एक को पकड़ा, मुंबई रेव पार्टी से है कनेक्शन!
भोपाल में भी ये हाल
बता दें कि भोपाल में वैक्सीनेशन के 169 दिन पूरे हो चुके हैं, जबकि वैक्सीनेशन के लिए 252 दिन का लक्ष्य तय किया गया था, जिसमें 19.49 लाख पूरा हो गया है. मगर दूसरा डोज लगवाने के नाम पर 4.65 लाख लोग गायब हैं. इसके लिए कलेक्टोरेट में बैठक हुई, जिसमें एडीएम संदीप केरकेट्टा ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम लिस्ट निकालें और दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों की तलाश करें.
Watch LIVE TV-