खरगोन: जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (minister kamal patel) गणतंत्र दिवस समारोह (republic day program) में शामिल होने के लिए खरगोन पहुंचे. यहां उन्होंने डीआरपी लाइन स्थित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. झांकी निकलने के दौरान मंच पर बैठे कृषि मंत्री कमल पटेल आदिवासी युवतियों के बीच पहुंचे और उनसे तीर कमान लेकर ढोल की थाप जनकर डांस किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद ने भी लिया डांस का आनंद
समरोह में उनके साथ क्षेत्रीय सांसद (mp gajendra patel) गजेंद्र पटेल भी थे. उन्होंने भी आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य का जमकर आनंद लिया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. इसके बाद वो राधा कृष्ण वाटिका में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चले गए.


वीडियो देखें: तीर-कमान लेकर नाचे मंत्री और सांसद


75 फीट ऊंचे झंडे का ध्वजारोहण
कृष्ण वाटिका  में मंत्री कमल पटेल ने 75 फीट ऊंचे झंडे का ध्वजारोहण किया. ये झंडा जवाहर नगर स्थित राधाकृष्ण बगीचे में रोटरी क्लब के द्वारा फहराया गया है. इसकी ऊंचाई 75 फीट और झंडे का आकार 21 बाय 12 है. जैसे ही मंत्री ने ध्वजारोहण किया पूरी इलाका भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.


शहर के लिए बड़ी उपलब्धि
मंत्री कमल पटेल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी के अंदर देशभक्ति की ज्योति जगाना है. खरगोन में 75 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण इसी का प्रतीक है. इसके लिए रोटरी क्लब और सभी खरगोन वासी बधाई के पात्र हैं. चूंकी शहर में पहली बार इतना ऊंचा झंडा फहराया गया है ये एक बड़ी उपलब्धि भी है.


WATCH LIVE TV