Independence Day 2022 Wishes: खास अंदाज में मनाएं आजादी का जश्न,अपने दोस्तों को भेजें ये स्पेशल बधाई मैसेज
Independence Day 2022: देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है .सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने नाथ-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजते हैं. साथ ही मैसेजों को व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस पर भी लगाते हैं. इसी तरह के कुछ मैसेज नीचे दिए हुए हैं.
76th Independence Day 2022: आज हमारे देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हमारे देश को आजादी मिले 75 साल हो गए हैं. बता दें कि हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के कई सालों के शासन से आजादी मिली थी और यह दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं, जगह-जगह पर कई प्रकार के कार्यक्रम होते हैं. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं और बधाइयां लोग एक-दूसरे को भेजते हैं. नीचे कुछ ऐसी ही शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई हैं जो आप व्हाट्सएप मैसेज में एक-दूसरे को भेज सकते हैं. साथ ही उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस में लगा सकते हैं.
1.फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
Happy Independence Day 2022
2.चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
Happy Independence Day 2022
3. न सर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
Happy Independence Day 2022
4. आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
Happy Independence Day 2022
5. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.
Happy Independence Day 2022
6.वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
Happy Independence Day 2022
7.सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
Happy Independence Day 2022
8.मरने के बाद भी जिसके नाम में है जान,
ऐसे जांबाज सैनिक हमारे भारत की है शान
Happy Independence Day 2022
9.नई पीढ़ी पर आज काम करेंगे तो कल आगाज आयेगा, तभी तो देश का हर एक बच्चा अपने हुनर का इंकलाब लाएगा.
Happy Independence Day 2022
10.मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा.
Happy Independence Day 2022