Aadhar Card पर बड़ा अपडेट! 10 साल पुराना है कार्ड तो जल्द कराएं ये काम; लगेगी प्रोसेसिंग फीस
Aadhaar Card Big Update: देश में अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अब इसके 10 साल पुराने कार्ड धारियों के अपडेशन के संबंध में UIDAI ने बड़ी घोषणा (UIDAI Announced Updation) की है. जानिए क्या है आदेश, प्रोसेस और फीस?
Aadhaar Card Updation: आधार कार्ड देश में अपनी पहचान बताने के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका प्रयोग लगभग हर में होता है. लोग अपनी जरूरतों के अनुसार इसे समय-समय पर अपडेट (Aadhar Card Update) कराते रहते हैं. लेकिन, अब 10 साल से पुराने कार्ड धारकों (10 Year Old Aadhar Card Holder) के लिए UIDAI ने बड़ी घोषणा की है. इसके तहत उन्हें कुछ चीजें फीस देकर अपडेट (Process And Fee) करानी होगी.
आधार ने किया ट्वीट
इस संबंध में आधार ने ट्वीट किया 'यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें. ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है.'
ये है ऑनलाइन प्रोसेस
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
- सेल्फ सर्विस पर जाकर 'प्रोसीड टू अपडेट' वाले विकल्प पर क्लिक करें
- रजिस्टर नंबर पर आए ओटीपी के जरिए लॅाग इन करें
- एड्रेस अपडेट के लिए आगे बढ़े वाले विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- फोन में ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके लॅाग इन करें
- इसके बाद अपडेट 'न्यू एड्रेस प्रूफ' विकल्प को सेलेक्ट करके नया पता भरें
- यहां एड्रेस प्रूफ के रूप में जमा किए गए दस्तावेजों को सेलेक्ट करें
- आगे बढ़ते हुए एड्रेस प्रूफ स्कैन कॅापी को अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक
- अब अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाएगा और 14 अंक का एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा
ये भी पढ़ें: भुना लहसुन खाने के मिलते हैं चमत्कारी फायदे, कैंसर के खतरों को भी कर देता है दूर
ऑफलाइन कैसे अपडेट करें
अगर आप अपना आधार कार्ड ऑफलाइन तरीकों से अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा. यहां आप एक फार्म भरकर अपना जन्म पता, मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट या चेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए की फीस देनी होगी. अगर आप बायोमेट्रिक अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 100 रुपये की फीस लगेगी.
किस-किस को कराना होगा अपडेट
जिन लोगों का आधार 10 से ज्यादा साल पहले बना था और उन्होंने इतने सालों में इसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया उन्हें अब अपडेट कराना होगा. इस अपडेशन में मोबाइल नंबर, नाम और पता शामिल है. ऐसा लोगों को किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाने और डेटा को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है.