मनीष पुरोहित/मंदसौर: देश में महंगाई से आम जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ी है, जिसका असर रोजमर्रा की हर चीज़ में दिखने लगा है. पहले फल के बाद अब सब्जियों के दाम भी आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ रहे हैं. एक तरफ बढ़ता पारा और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. अब सब्जी के बढ़ते भाव लोगों को सता रहे हैं. हर चीज के दाम रिकार्ड स्तर पर हैं. नींबू ने तो पूरे नवरात्री लोगों का जायका बिगाड़े रखा. अभी भी 250 रुपए किलो बिक रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय जनता परेशान है कि क्या खाएं जो बजट में आ जाए. टमाटर, मिर्च, लौकी, मूली जैसी आम सब्जियां भी बजट से बाहर हो रही हैं.  मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खासकर हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भिंडी के दाम जहां ₹80 किलो तक पहुंच चुके हैं. वहीं टमाटर के दाम भी डेढ़ गुने होकर ₹40 प्रति किलो हो गए हैं. हालांकि नींबू के दाम में आंशिक कमी आई है और तकरीबन 220 से ₹250 किलो में नींबू अब मिल रहे हैं, लेकिन लौकी, भिंडी हरिमिर्च के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. देखिए शहर में आज क्या है दाम


मंदसौर में सब्जियों के आज के भाव
नींबू- 220 से 250 रुपये किलो
आलू- 20-25 रुपए किलो
प्याज-15-20 रुपए


टमाटर-30-40 रुपए
लौकी-30 -40रुपए


भिंडी- 60-80रुपए
गोभी- 60 रुपए


करेला- 70 रुपये
परवल- 60-80रुपये


रामनवमी के मौके पर प्रदेश के इन मंदिरों में सजा अद्भुत दरबार, मैहर देवी हों या माँ बगलामुखी आज बरसेगी खास कृपा


WATCH LIVE TV