MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश चुनाव (MP Assembly Election)को लेकर भाजपा (Congress) कांग्रेस दोनों पार्टियां अपना- अपना समीकरण बैठाने में जुटी हुई हैं. जहां एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) जनता को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) भी जनता के लिए लुभावने वादे कर रहे हैं. इन वादों का आगर मालवा जिले (Agar Malwa District)की विधानसभा सीट और सुसनेर विधानसभा (Susner Assembly) पर क्या असर पड़ेगा, क्या हो सकते हैं चुनावी समीकरण यहां समझिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगर मालवा विधानसभा सीट 2020 (उपचुनाव)
विजेता- विपिन वानखेड़े, कांग्रेस, 88,716 वोट
उपविजेता- मनोज मनोहर उटवाल, भाजपा, 86,718
हार का अंतर- 1,998 वोट 


आगर मालवा विधानसभा सीट 2018 की परिस्थितियां
विजेता- मनोहर उटवाल, बीजेपी,  82146  वोट
उपविजेता-  विपिन वानखेड़े, कांग्रेस,  79656 वोट
हार का अंतर- 2490 वोट, 1.46 प्रतिशत 
महिला वोट- 100453 
पुरुष वोट- 107142 
कुल वोट- 207600


आगर विधानसभा 2013  की परिस्थितियां
विजेता- मनोहर उटवाल, बीजेपी, 83726 वोट
उपविजेता- माधव सिंह, कांग्रेस,  54867 वोट
हार का अंतर-28859 , 19.35 प्रतिशत
महिला वोटर- 97166
पुरुष वोटर-  105331 
कुल वोट- 202498 


आगर विधानसभा 2008 की परिस्थितियां
विजेता- लाल जी राम मालवीय, बीजेपी,  60065 वोट
उपविजेता- रमेश चंद्र सूर्य वंशी, कांग्रेस,  43331 वोट
हार का अंतर-16734 ,  14.45% 
महिला वोटर-74193 
पुरुष वोटर-  79559 
कुल वोट-153752 


ये भी पढ़ें: MP Seat Analysis: क्या इस बार अलीराजपुर में Congress का किला भेद पाएगी BJP? या कांग्रेस के पाले में रहेगी सीट, जानिए क्या कहते हैं चुनावी आंकड़े


 


सुसनेर विधानसभा सीट 2018 की परिस्थितियां
विजेता- विक्रम सिंह राणा, निर्दलीय, 75804 वोट
उपविजेता- महेंद्र भैरु सिंह, कांग्रेस, 48742 वोट
हार का अंतर- 27062 , 15.27 प्रतिशत
महिला वोटर-102222
पुरुष वोटर-110525 
कुल वोट- 212753 


सुसनेर विधानसभा 2013 की परिस्थितियां
विजेता- मुरलीधर पाटीदार, बीजेपी, 79018 वोट
उपविजेता- अंबवतिया बल्लभ भाई, कांग्रेस,  51342 वोट
हार का अंतर-27676 
महिला वोटर-92487 
पुरुष वोटर- 101762
कुल वोट-194255 


सुसनेर विधानसभा 2008 की परिस्थितियां
विजेता- संतोष जोशी, बीजेपी, 66224 वोट
उपविजेता- गुड्डू भाई राणा, कांग्रेस,  54289 वोट
हार का अंतर-11935 , 9.17 प्रतिशत
महिला वोटर-77816
पुरुष वोटर- 83992 
कुल वोट-161808 


क्या कहते हैं समीकरण
अगर हम जिले की वर्तमान परिस्थितियां देखें तो ये कांग्रेस के पक्ष में है. विपिन वानखेड़े की लोकप्रियता को लेकर लोग कहते हैं कि इनकी युवाओं में अच्छी खासी पकड़ है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका पलड़ा भारी रह सकता है.