शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और हंगामा हो रहा है. जिसके बाद सरकार ने भी थोड़ी राहत देते हुए इसकी उम्र सीमा में इस साल के लिए 2 साल की छूट दी है. वहीं जब इस मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात की गई तो उन्होंने अग्निपथ योजना की तारीफ की और योजना को युवाओं के लिए क्रांतिकारी कदम बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले केंद्रीय कृषि मंत्री
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "मोदी सरकार ने युवाओं के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया है. कुछ लोग हैं, जो हमेशा भ्रमित करने का काम करते हैं, वही लोग आज भी युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं. मानव संसाधन के जरिए यह युवाओं में स्किल डेवलेप करने वाला कदम है. सरकार के खर्च पर युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम है. भ्रमित करने वाले लोग राजनीतिक हैं और जब भी देश में रिफॉर्म होता है, देश सुधार करता है तो कुछ लोग भ्रमित करने का काम करते हैं. हमें 75 साल में कहीं तो खड़े होना पड़ेगा." बता दें कि आज भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी नामांकन करेंगे और केंद्रीय मंत्री उन्हीं के नामांकन में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए हैं.


उपद्रव के बाद पुलिस अलर्ट
अग्निपथ योजना को लेकर एमपी के ग्वालियर में भी उग्र प्रदर्शन हुआ था. जिसके बाद प्रशासन खासा अलर्ट हो गया है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार स्टेशन पर गश्त कर रहे हैं. साथ ही ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी विशेष नजर रख रही है. बवाल को लेकर शहर के अलग-अलग थानों में 21 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कल हुए पथराव में रेलवे की एक से डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 


क्यों है अग्निपथ योजना पर विवाद
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सरकार साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती करेगी. इन सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा. हालांकि इस साल के लिए सरकार ने उम्रसीमा बढ़ाकर 23 साल कर दी है. चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.   


10वीं और 12वीं पास युवाओं को इस योजना के तहत सेना में जाने का मौका मिलेगा. इसमें पहले साल युवाओं को 4.76 लाख रुपए की सालाना सैलरी मिलेगी. वहीं चौथे साल तक यह बढ़कर 6.92 लाख रुपए हो जाएगी. 4 साल की सेवा पूरी करने पर अग्निवीर को सरकार सेवा निधि से 11.71 लाख रुपए का फंड देगी और साथ ही सेवा के दौरान युवाओं का स्किल डेवलेपमेंट भी किया जाएगा, जिससे वह सेना से निकलने के बाद अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकें. 


अग्निपथ योजना के तहत भर्ती युवाओं में से 25 फीसदी को सेना में स्थायी सेवा का भी मौका मिलेगा. जिसके बाद उन्हें सैनिकों को मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे.